Delhi Assembly election : बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, देखिए किस-किस को मैदान में उतारा
न्यू दिल्ली : नई दिल्ली में विधानसभा चुनावों की होड है. हर पार्टी दिल्ली की गद्दी तक पकड बनाने के लिए जोर-आजमाइश कर रही है मौजूदा सत्ता में आसीन आम आदमी पार्टी भी फिर से दिल्ली में जीत का दावा कर रही है, जिसके लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल वोटरों को लुभाने के लिए क ई तरह की घोषणाएं कर रही है और पार्टी ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं वहीं विपक्ष में जोरदार टक्कर दिखाते हुए बीजेपी ने भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट फाइनल कर दी है. वहीं आरोपोंप्रतयारोंपों का बवंडर मचा हुआ है. बीजेपी इस दौर में शराब घोटाले के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है और दिल्लीवासियों को यह मैसेज देने की कोशिश कर रही है जो आम आदमी पार्टी आम आदमी के साथ चलने का दावा कर सत्ता में आई उसने खुद के फायदे के लिए क्या-क्या घोटाले किए हैं. बीजेपी केजरीवाल के आलीशान घर को भी मुद्दा बना रही है ताकि दिल्लीवासियों के जहन में बिठाया जा सके कि आम आदमी पार्टी के संयोजक आखिर कितने आम हैं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी भी दिल्ली में अपनी खोई हुई विरासत को दोबारा पाने के लिए हाथ-पांव मारती हुई दिख रही है. इसी बीच बीजेपी ने दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट फाइनल कर दी है.
ये हैं दूसरी लिस्ट के 29 उम्मीदवारों में बीजेपी ने करावल नगर से कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, पर विश्वास जताया है. वर्मा इस सीट से वर्तमान विधायक है. मोती नगर से पार्टी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को चुनाव मैदान में उतारा है.
