कोलकाता में प्रशिक्षु चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के दोषी को आज सजा सुनाई जाएगी, मामले में बनाए थे 50 गवाह
कोलकाता : कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कालेज की प्रशिक्षु चिकित्सक से दुष्कर्म एवं हत्या मामले में दोषी करार दिए संजय राय को सोमवार को सजा सुनाई जाएगी। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सियालदह अनिर्बान दास ने संजय राय को दोषी करार दिया है। इस दौरान 50 गवाहों को जांच में शामिल किया। सिविक वालंटियर संजय राय मामले में मुख्य आरोपी था। फैसला सुनाते समय सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट रूम की घेराबंदी की गई थी। अदालत के बाहर लगभग 300 सुरक्षाकर्मी तैनात किए थे। इससे पहले बंद कमरे में 12 नवंबर को सुनवाई शुरू हुई। नौ जनवरी को पूरी हुई थी।
संजय को आरजी कर अस्पताल के सेमिनार रूम में 31 साल की चिकित्सक का शव पाए जाने के एक दिन बाद 10 अगस्त, 2024 को गिरफ्तार किया गया था। उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (दुष्कर्म), 66 (मौत की वजह बनने के लिए सजा) और 103 (1) (हत्या) के तहत आरोप लगाए गए थे।
