Home » देश-परदेस » आसमान से वर्षा तो हुई नहीं पर यहां एनएच पर पांच-पांच सौ के नोटों की बरसात हो गई

आसमान से वर्षा तो हुई नहीं पर यहां एनएच पर पांच-पांच सौ के नोटों की बरसात हो गई

Facebook
Twitter
WhatsApp

पठानकोट, चंबा : मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और दो दिन वर्षा की संभावना है। सुबह से घने बादल थे। उम्मीद थी कि वर्षा जरूर होगी, पर दिन भर वर्षा का ही इंतजार करते रहे। आसमान से वर्षा तो नहीं हुई पर चंबा-पठानकोट एनएच पर गांव बुंगल में नोटों की वर्षा जरूर हो गई। आपको विश्वास नहीं होगा पर यह बात सच है।

शुक्रवार को चंबा से पठानकोट जा रही एक महंगी कार में नोट बरस रहे थे। पहले तो लोगों की समझ में माजरा नहीं आया कि हो क्या रहा है। फिर कुछ लोगों ने पांच-पांच सौ के नोट उठाने शुरू कर दिए। कुछ लोगों ने इस डर के नोट नहीं उठाए कि नकली होंगे। पर जिन लोगों ने नोट उठा लिए, वे खुश हैं कि उन्हें बिना मेहनत किए धन मिल गया। जब अन्य लोगों को पता चला कि नोट असली हैं तो कुछ लोग पछता भी रहे हैं कि उन्होंने भी उठा लिए होते तो क्या था। गाड़ी से पांच-पांच सौ के नोट क्यों फेंके और किसने फेंके, यह अभी रहस्य बना हुआ है। हो सकता है आने वाले दिनों में यह रहस्य खुलकर सामने आए कि नोट फेंकने वाले ने शराब पी रखी थी। या कुछ अन्य कारण था। जो भी हो, इस घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा है।

speedpostnews
Author: speedpostnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें