Home » अपराध » मोबाइल जान लेने लगा, छात्रा को आधी रात को फोन इस्तेमाल करने से रोका तो नदी में कूदकर जान दे दी

मोबाइल जान लेने लगा, छात्रा को आधी रात को फोन इस्तेमाल करने से रोका तो नदी में कूदकर जान दे दी

Facebook
Twitter
WhatsApp

मंडी : स्मार्टफोन जान लेने लगा है। स्वास्थ्य खराब करने लगा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का है। आज स्मार्टफोन अधिकतर की जरूरत बन गया है। ज्यादातर लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते  हैं, वो भी समार्टफोन। जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, वे भी जैसे तैसे खरीदना चाहते हैं। पर जिस फोन के प्रति हमारा इतना आकर्षण बढ़ा है, वही फोन स्वास्थ्य खराब कर रहा है। कई बच्चों की आंखों की रोशनी ज्यादा फोन देखने के कारण कम हो गई है। यदि आप बच्चों को फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से रोकें तो बच्चे परिवार के लोगों से उलझने लगे हैं। उनको आपकी बात बुरी लगने लगी है। जान भी दे रहे हैं।
ताजा वाकया मंडी शहर का है। पिता को आधी रात को जाग आई तो देखा कि बेटी फोन का इस्तेमाल कर रही है। पिता ने उसे डांटा और फोन ले लिया और कहा कि अगले दिन परीक्षा है, उसके बाद फोन ले लेना। यह बात बेटी को बुरी लगी। पिता सोने चले गए। कुछ देर बाद उनकी नींद खुली तो बेटी घर में नहीं थी। गेट भी खुला था। किसी अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इधर-उधर तलाश की। पुलिस ने सीसीटीवी देखा तो लड़की ब्यास नदी में कूदती दिखी। उसका शव सुबह नदी में मिला। इस तरह एक पिता की कही अच्छी बात बेटी को बुरी लगी और उसने जान दे दी। एक परिवार पर दुखों को पहाड़ फोन के कारण गिर गया।

speedpostnews
Author: speedpostnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें