कभी एक-दूसरे के करीबी रहे करीना कपूर और शाहिद कपूर का मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है। इंटरनेट मीडिया पर भी दोनों के गले मिलने और चर्चा करने के वीडियो खूब चले। बातचीत के दौरान दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे। आइफा की प्रेस कान्फ्रेंस में जब शाहिद और करीना बातें करते और गले मिलते दिखे तो सबका ध्यान इनकी तरफ गया। दोनों ही अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं। माता-पिता बन चुके हैं। भले ही करीना आइफा डिजिटल अवार्ड के ग्रीन कार्पेट पर बचकर निकल गईं। शाहिद ने इस पर खुलकर बात की। शाहिद ने कहा कि हमारे लिए यह नया नहीं है और हम लोग मिलते रहते हैं। अगर लोगों को अच्छा लगा, तो अच्छा है।

Author: speedpostnews
Post Views: 25