कुल्लू : एक और बेटे के हाथों बाप का कत्ल। कुल्लू में हत्या के बाद बेटा घर से भाग गया। घटना कुल्लू जिला की खराहल घाटी के देवधार गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बेटा जगदीप उर्फ मोनू घर से ज्यादातर बाहर ही रहता है। मंगलवार सुबह आरोपी घर पर आया था। किसी बात को लेकर पिता ज्ञानचंद से बहस हुई। उसने राड से पिता की पिटाई कर दी। गंभीर चोट लगने के कारण पिता घायल हो गए। इससे पिता की मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी घर से फरार हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। हत्या के आरोपी की तलाश की जी रही है। हत्या के पीछे कोई और कारण तो नहीं है, पुलिस इसका भी पता लगा रही है। पुलिस का कहना कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फारेंसिक टीम को सबूत इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया है।

Author: speedpostnews
Post Views: 26