शिमला : हिमाचल प्रदेश में आखिरकार मौसम विभाग की भविष्यवाणी इस बार सही साबित हुई। विभाग ने संभावना जताई थी कि बुधवार रात को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। यह दावा नहीं कर सकते कि पश्चिमी विक्षोभ रात को ही सक्रिय हुआ। पर सुबह खेतों, घरों के लैंटर और सड़कों पर खड़ा पानी देख चेहरे खिल उठे। दिन भर रुक-रुककर वर्षा होती रही। वर्षा से एक तो फसलों को लाभ मिलेगा। पेयजल संकट दूर होगा। पर्यटन कारोबार तेजी पकड़ेगा। शुक्रवार को भी कांगड़ा, चंबा, मंडी और कुल्लू जिलों में भारी वर्षा व हिमपात की संभावना है।
पांगी, रोहतांग, धौलाधार, मनाली, कुफरी व नारकंडा में हिमपात। अटल टनल पर्यटकों के लिए फिर से बंद कर दी गई है। मनाली-केलंग मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही रुक गई है। पश्चिमी विक्षोभ अगले कुछ दिन सक्रिय रहने की संभावना है।

Author: speedpostnews
Post Views: 32