Home » देवभूमि हिमाचल » हिमाचल यूके को आर्गेनिक हल्दी निर्यात करने पर विचार कर रहा, कृषि उद्योग और पर्यटन पर भी बात हुई

हिमाचल यूके को आर्गेनिक हल्दी निर्यात करने पर विचार कर रहा, कृषि उद्योग और पर्यटन पर भी बात हुई

Facebook
Twitter
WhatsApp

 

चंडीगढ़, शिमला : हिमाचल प्रदेश यूनाइटेड किंगडम में आर्गेनिक हल्दी निर्यात करने पर विचार कर रहा है। इसके अतिरिक्त कुल्लू में कृषि उद्योग और प्रदेश में भारतीय संचालित स्कॉटिश डिस्टलरी स्थापना पर भी चर्चा हुई। ग्रीन हाइड्रोजन, पर्यटन, डेयरी, इलेक्ट्रिक वाहन और खाद्य प्रसंस्करण पर भी बात हुई।
चंडीगढ़ में ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मुलाकात की। इस दौरान यूके-हिमाचल प्रदेश के संबंधों को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई।
इसके साथ ही अधिकारियों को यूके प्रतिनिधिमंडल के साथ आगामी बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर यूके की डिप्टी हाई कमीशनर कैरोलिन रौवेट जी, विधायक सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (आईटी एवं नवाचार) गोकुल बुटेल और यूके सरकार के राजनीतिक, प्रेस और परियोजना सलाहकार राजेंद्र एस. नगरकोटी जी भी मौजूद रहे।

speedpostnews
Author: speedpostnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें