Home » अपराध » हिमाचल में चिट्टे के काले कारोबार ने कई घरों में अंधेरा कर दिया; पर पहाड़ी प्रदेश में एक ऐसा भी जिला है, जिसमें चिट्टे का अभी तक एक भी केस नहीं

हिमाचल में चिट्टे के काले कारोबार ने कई घरों में अंधेरा कर दिया; पर पहाड़ी प्रदेश में एक ऐसा भी जिला है, जिसमें चिट्टे का अभी तक एक भी केस नहीं

Facebook
Twitter
WhatsApp

केलांग (लाहुल-स्पीति) : हिमाचल में नशे के मामले बहुत बढ़ गए हैं। विशेषकर चिट्टे का नशा करने वाले। एक परिवार के एक से अधिक लोग चिट्टे का नशा कर रहे हैं। कई युवतियां भी पकड़ी गई हैं। पर एक जिला ऐसा भी है, जहां से एक भी चिट्टा का केस नहीं मिला है। जी हां, यह जिला है लाहुल-स्पीति। इसे पुलिस की सतर्कता कहें या लोगों की चिट्टे से दूरी। इस जिला के लोग इस जानलेवा नशे से बचे हुए हैं। हिमाचल के अन्य जिलों में प्रतिदिन एक से अधिक लोग पकड़े जा रहे हैं। लाहुल-स्पीति जिला में एक भी चिट्टे का मामला नहीं आया है। लाहुल-स्पीति में पांच साल में चरस के 22 मामले जरूर दर्ज हुए हैं।

प्रदेश में 2017 में एनडीपीएस एक्ट के तहत 1221 मामले दर्ज थे, 2023 में 2147 पहुंच गए
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने 1 जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक लगभग आठ किलोग्राम चिट्टा पकड़ा। छह महीनों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 1230 मामले दर्ज हुए। इन मामलों में 1670 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। साल 2017 में एनडीपीएस के 1221 मामले थे। साल 2019 में एनडीपीएस एक्ट के तहत 1439 केस दर्ज किए थे। साल 2020 में 1538, 2021 में 1537 और 2022 में नशे के 1516 मामले दर्ज किए गए थे। साल 2023 में यह संख्या बढ़कर 2147 हो गई।

speedpostnews
Author: speedpostnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें