वाशिंगटन : जवानी में कई लोग गलती कर बैठते हैं। युवक भी और युवतियां भी। ऐसी गलती एक जवान शिक्षिका कर बैठी। उसने अपने ही स्कूल के छात्र के साथ गंदी हरकत कर दी। और पकड़ी भी गई। मामला अमेरिका का है।
टेक्सास के मोंट बेल्वियू में बार्बर्स हिल स्कूल में 35 साल की टीचर ने छात्र के साथ गलत संबंध बनाए। इसके आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के लगभग एक साल बाद टीचर ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना 12 जून, 2023 की है।
टीचर को छात्र के साथ अनुचित संबंध रखने के लिए 8 फरवरी, 2024 को दोषी ठहराया गया था।उसे 20 साल की सजा हो सकती है। उसने अगस्त 2021 से जून 2023 तक एक हाई स्कूल शिक्षिका के रूप में काम किया था।

Author: speedpostnews
Post Views: 44