मनाली : वैसे तो कंगना का जन्म मंडी जिला के भांबला गांव में हुआ है, लेकिन वह काफी समय से मनाली में घर बनाकर रह रही हैं। यहीं पर उनका होटल खोलने का प्लान है। होटल के लिए उन्होंने जमीन भी खरीद ली है। कंगना ने मनाली में रेस्तरां व कैफे तैयार किया है। इसका उद्घाटन फरवरी में हो जाएगा। आजकल ऊपर क्षेत्रों में हिमपात के कारण चरवाहे भेड़-बकरियां लेकर मैदानी क्षेत्रों की ओर चले आते हैं।
मनाली के प्रीणी में कंगना के कैफे के पास से एक चरवाहा गुजर रहा था। इस दौरान कुछ भेड़ें कंगना के रेस्तरां में पहुंच गईं। इस दौरान कंगना ने इंटरनेट मीडिया में भेड़ों के फोटो शेयर करते हुए प्रसन्नता जताई और लिखा कि उनका बचपन का सपना जीवंत हो गया। हालांकि कंगना ने ज्यादा स्पष्ट नहीं किया कि भेड़ों पर उनका सपना किस तरह से जीवंत हुआ।

Author: speedpostnews
Post Views: 44