Home » नौकरी-पेशा/रोजगार » हिमाचल के लाखों बेरोजगारों के लिए शुभ सूचना; प्रदेश में पटवारियों के भरेंगे 900 पद, जल्द शुरू होगी भर्ती

हिमाचल के लाखों बेरोजगारों के लिए शुभ सूचना; प्रदेश में पटवारियों के भरेंगे 900 पद, जल्द शुरू होगी भर्ती

Facebook
Twitter
WhatsApp

शिमला : हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए शुभ सूचना है। प्रदेश में पटवारियों के लगभग 900 पद भरे जाएंगे। इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। इससे जहां बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलेगी, वहीं जिन पटवारियों पर दो-दो पटवार सर्किलों का भार है, उन पर भी काम का भार कम होगा। पहली बार भर्ती प्रदेश स्तर पर होगी। इससे पहले जिला स्तर पर पटवारी रखे जाते थे। भर्ती का जिम्मा हिमाचल लोक सेवा आयोग, राज्य चयन आयोग हमीरपुर या राजस्व विभाग के पास रहेगा। अभी तय नहीं है कि भर्ती एजेंसी कौन होगी।

हिमाचल प्रदेश में पटवारियों के 300 पद रिक्त, कुल 2578 पद हैं स्वीकृत
हिमाचल में इस समय पटवारियों के लगभग 300 पद रिक्त हैं। हर महीने पटवारी रिटायर भी हो रहे हैं। प्रदेश में पटवारियों के 2578 पद स्वीकृत हैं। सरकार ने कहा कि प्रदेश में 900 पदों पर पटवारियों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। विभाग में कई साल से पटवारियों के पद नहीं भरे गए हैं।

speedpostnews
Author: speedpostnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें