Home » देश-परदेस » अमेरिका में यात्री विमान और सेना का हेलीकाप्टर टकराए, अब तक 18 के शव बरामद, विमान में सवार थे 64 लोग

अमेरिका में यात्री विमान और सेना का हेलीकाप्टर टकराए, अब तक 18 के शव बरामद, विमान में सवार थे 64 लोग

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाशिंगटन : काफी दिन तक आग से जूझते रहे अमेरिका में बड़ी दुर्घटना हुई है। अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन के निकट यात्री विमान और सेना के हेलीकाप्टर टकरा गए। यात्री विमान में 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। हेलीकाप्टर में तीन लोग सवार थे। अब तक 18 शव मिल चुके हैं। जहां पर दुर्घटना हुई है, वहां पर पोटोमैक नदी बहती है। नदी में खोज और बचाव अभियान चलाया गया है। बचाव नौकाओं को पोटोमैक नदी में उतारा गया है। दो शवों को पानी से निकाला है। कोई भी यात्री जीवित नहीं मिला है।

हवाई अड्डे पर उतरते समय हुई दुर्घटना, प्रशिक्षण उड़ान पर था सेना का हेलीकाप्टर
यह दुर्घटना वाशिंगटन के निकट रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई। उतरते समय यात्री विमान सेना के हेलीकाप्टर से टकरा गया। एक अधिकारी ने बताया कि यात्री विमान से टकराए सेना के हेलीकाप्टर ने प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। संघीय उड्डयन प्रशासन ने कहा कि मध्य हवा में टक्कर रात नौ बजे के आसपास हुई। कंसास से रवाना हुआ विमान एयरपोर्ट रनवे के पास पहुंचने के दौरान सैन्य ब्लैकहाक हेलीकाप्टर से टकरा गया।

1982 में पोटोमैक नदी में विमान दुर्घटना में मारे गए थे 78 लोग, ट्रंप ने दुख जताया
इस घटना ने 13 जनवरी, 1982 को पोटोमैक में गिरी एयर फ्लोरिडा की उड़ान की दुर्घटना की याद को ताजा कर दिया। इसमें 78 लोग मारे गए थे। उस दुर्घटना को खराब मौसम के कारण बताया गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि ईश्वर दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हम स्थिति पर नजर रखे हुए अमेरिकी गृह मंत्री ने कहा कि दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य के लिए तटरक्षक बल लगा हुआ है।

speedpostnews
Author: speedpostnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें