Home » खेल » ज्वालामुखी के भड़ोली में ‘ड्रग फ्री-फिट हिमाचल’ अभियान के तहत मेगा रन मैराथान 02 फरवरी को; पुरुष व महिला वर्ग में विजेताओं को मिलेंगी टी-शर्ट, एंट्री फीस मात्र 100 रुपये

ज्वालामुखी के भड़ोली में ‘ड्रग फ्री-फिट हिमाचल’ अभियान के तहत मेगा रन मैराथान 02 फरवरी को; पुरुष व महिला वर्ग में विजेताओं को मिलेंगी टी-शर्ट, एंट्री फीस मात्र 100 रुपये

Facebook
Twitter
WhatsApp

ज्वालामुखी के भड़ोली में ‘ड्रग फ्री-फिट हिमाचल’ अभियान के तहत मेगा रन मैराथान 02 फरवरी को; पुरुष व महिला वर्ग में विजेताओं को मिलेंगी टी-शर्ट, एंट्री फीस मात्र 100 रुपये

भड़ोली (ज्वालामुखी) : शिवा डिफेंस अकादमी भड़ोली द्वारा ‘ड्रग फ्री-फिट हिमाचल’ अभियान के तहत मेगा रन मैराथन का आयोजन 2 फरवरी को सुबह 9 बजे किया जा रहा है। शिवा डिफेंस अकादमी के संचालक नवजोत सिंह ने बताया कि भड़ोली में श्री संतोषी माता जी के मंदिर के नजदीक इस मैराथन का लगातार चौथी बार आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पुरुष वर्ग, महिला वर्ग व 10 से 14 साल के बच्चों (लड़के/लड़कियां) की मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। मैराथन में भाग लेने के लिए 100 रुपए एंट्री फीस रखी गई है। उन्होंने बताया कि पुरुष व महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर रहने वाले को 1100 रुपये व मेडल, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 700 व मेडल, वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाले को 500 रुपये व मेडल प्रदान किया जाएगा। वहीं चौथे से दसवें स्थान पर रहने वाले को 100 रुपये व मेडल दिया जाएगा।
वहीं पुरुष वर्ग में पहले 25 स्थान तक रहने वालों को टी-शर्ट दी जाएंगी। महिला वर्ग में पहले 15 स्थानों पर रहने वालों को टी-शर्ट दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि 10 से 14 साल के बच्चों के वर्ग में प्रथम स्थान पर रहने वाले को 500 रुपये व मेडल, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 300 रुपये व मेडल, जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले को 100 रुपये व मेडल प्रदान किया जाएगा। वहीं पहले 10 स्थान तक रहने वालों को गिफ्ट प्रदान किया जाएगा। नवजोत ने बताया कि मैराथन में भाग लेने के इच्छुक एंट्री करवा सकते हैं। साथ ही आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए 97361-90221 पर संपर्क कर सकते हैं।

speedpostnews
Author: speedpostnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें