तुर्किये के होटल में आग मरने वालों की संख्या 76 पहुंची, 51 से ज्यादा लोग झुलसे
अंकारा : तुर्किये (पुराना नाम तुर्की) के होटल में मंगलवार को भीषण आग से 76 लोगों की मौत और 51 से ज्यादा लोग झुलस गए। बोलू प्रांत के कार्तलकाया रिजार्ट के रेस्तरां में मंगलवार को आग लगी। इससे होटल में धुआं फैल गया। कई लोगों की मौत दम घुटने से हुई। इस्तांबुल से लगभग 300 किलोमीटर पूर्व में बोलू प्रांत के कोरोग्लू पहाड़ों में यह होटल स्थित है। स्कूलों में आजकल ब्रेक है। इस कारण इस क्षेत्र के होटल भरे रहते हैं।
आग से जान बचाने के लिए कूदने के कारण दो लोगों की मौत
घबराहट में भवन से कूदने के कारण दो लोगों की मौत हुई। कई लोग चादरों और कंबलों के सहारे अपने कमरों से नीचे उतरने का प्रयास करते नजर आए। होटल में 230 से अधिक लोग ठहरे थे। होटल में 161 कमरे हैं।

Author: speedpostnews
Post Views: 19