कुल्लू : नशा नाश करता है। आपकी सेहत का भी और जेब का भी। पर यहां तो जेब के साथ-साथ घर में रखी मेहनत की कमाई को भी राख कर गया। दस्तावेज भी राख कर दिए। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने घर में रखे 1.42 लाख रुपये जला दिए। लाखों की राशि के साथ जरूरी दस्तावेजों को भी आग लगा दी। पति उस समय नशे में था।
महिला ने कुल्लू जिला के भुंतर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपी पुरुष पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है। महिला ने आरोप लगाया कि पति ने शराब के नशे में 1.42 लाख रुपये व कुछ अन्य कागजात पर तेल छिड़ककर आग लगा दी। कुल्ल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author: speedpostnews
Post Views: 42