: पेंशन को लेकर हर जगह टेंशन है। किसी को इस बात की टेंशन है कि उसे पेंशन नहीं मिलती। कोई इस बात को लेकर परेशान है कि उसकी पेंशन कम है और उसकी पड़ोसी व रिश्तेदार की पेंशन ज्यादा है। किसी को इस बात की नाराजगी है कि सरकार ने उसकी पेंशन बंद कर दी। हिमाचल और केंद्र सरकार में पुरानी और नई पेंशन का झमेला है। अभी तक विवाद चला हुआ है। हिमाचल सरकार पुरानी पेंशन का फैसला ले चुकी है तो केंद्र का सुझाव है कि उनके वाली पेंशन नीति लागू की जाए तो ज्यादा अच्छा है।
पेंशन को लेकर रोना भारत की ही बात नहीं है। विदेश में भी पेंशन का रोना है। तुर्की में बुजुर्गों ने मांग उठाई कि बढ़ती महंगाई के कारण पेंशन में बढ़ोतरी की जाए। सरकार आसानी से नहीं मानी। सरकार नहीं मानी तो बूढ़ों ने पेंशन की मांग मनवाने का अनोखा तरीका निकाला। सरकार को धमकी दी कि यदि पेंशन नहीं बढ़ाई तो वे अपने से 20 साल छोटी लड़कियों से शादी कर लेंगे। उनकी तो मौत हो जाएगी पर उनकी पत्नियां कई साल तक जीवित रहेंगी और उन्हें कई साल तक पेंशन देनी पड़ेगी। हो सकता है उनकी पत्नियां उनकी मौत के बाद 40-50 साल तक जीवित रहें। सरकार को उनको तब तक पेंशन देनी पड़ेगी। आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा और बुजुर्गों को अपनी मांग माननी पड़ी। पेंशन में 40 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर दी।

One Comment
Very nice story