
अप्पर लंज में बरसात के दिनों से गिरा है बरगद का पेड़, लोग परेशानलंज: दो विभागों की आपसी उलझन के कारण ग्रामीण असुविधाओं का सामना कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार अप्पर लंज पंचायत के तहत आने वाले गांव अप्पर लंज में बरसात के दिनों में एक विशालकाय बरगद का पेड़ मुख्य रोड के बीचों-बीच गिर गया था। पेड़ के गिरने से रोड पर यातायात बाधित होने के चलते पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस पेड़ को जेसीबी से हटाकर सडक़ के किनारे रख दिया। मगर विभाग के पास शिकायतें आने लगी कि उक्त पेड़ के कारण फिर से यातायात बाधित हो रहा है। यदि इस पेड़ को समय रहते हटाया नहीं गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसका संज्ञान लेते हुए विभाग ने उक्त पेड़ को फिर से जेसीबी बुलाकर नीचे गिरा दिया। अब जहां यह पेड़ गिरा हुआ वहां चालीस-पचास घरों के लोगों के लिए पक्का रास्ता बना हुआ है। वहीं इस रास्ते पर ठारू गांव के लोगों के लिए रोड बनना भी प्रस्तावित है। वहीं रास्ता अवरुद्ध होने से ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत ग्रामीण पहले भी वन विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग से कंप्लेंट कर चुके हैं। मगर वन विभाग इसे हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को बोल रहा है वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग का कहना है कि उक्त पेड़ फारेस्ट विभाग के तहत आता है। अत: इसे हटाने की जिम्मेदारी वन विभाग की है। अब दोनों विभागों की उलझन में ग्रामीण असुविधा का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों अमरीक सिंह, महिंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, राज कुमार, अजय कुमार, सोमा देवी, रमा देवी, शारदा देवी, विजय कुमार, पोपी कुमार, रजत चौधरी, अंकुश कुमार और आशू देवी ने विभाग और प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस पेड़ को हटाया जाए ताकि उनको राहत मिल सके। वहीं इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई नरेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह बरगद का पेड़ फारेस्ट डिपार्टमेंट के तहत आता है। विभाग ने मुख्य रोड से पेड़ को हटाकर अपना काम पूरा कर दिया है। अब इसे हटाने की जिम्मेदारी वन विभाग की है। वहीं पीडब्ल्यूडी के एसडीओ अनुराग सिंह ने बताया कि जब पेड़ गिरा था तो विभाग ने इसे तुरंत मुख्य मार्ग से हटा दिया था। इन पेड़ों की एफसीए वन विभाग के पास होती है। अत: अब पेड़ को हटाने की जिम्मेदारी वन विभाग की है। उधर फारेस्ट विभाग के बीएमओ रमन कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग जेसीबी हटाकर पेड़ को रास्ते से हटा सकता है। हमें कोई भी ऑब्जेक्शन नहीं है।

Author: speedpostnews
Post Views: 24