Home » काम की खबरें » यदि फ्री बिजली चाहिए तो फटाफट करवा लीजिए मीटरों की ई-केवाईसी, आपके पास इतने दिन का समय

यदि फ्री बिजली चाहिए तो फटाफट करवा लीजिए मीटरों की ई-केवाईसी, आपके पास इतने दिन का समय

Facebook
Twitter
WhatsApp

शिमला : हिमाचल में बिजली मीटरों की ई-केवाईसी का काम जोरों से चल रहा है। पहले यह काम अक्टूबर तक पूरा करना था। फिर नवंबर तक की चर्चा रही। अब 15 फरवरी तक की मोहलत मिली है। केवाईसी का लगभग 75 फीसदी काम पूरा हो सका है। बिजली बोर्ड ने सोमवार से नए सिरे से अभियान की शुरुआत कर दी है। सरकार ने उसे 15 फरवरी तक टारगेट दिया है। फिर भी यह काम न करवाया तो मुफ्त की बिजली से हाथ धोना पड़ सकता है।

मुबारकपुर सब-डिवीजन ऐसा है, जहां ई-केवाईसी का 100 फीसदी काम पूरा
अभी तक ऊना जिले का मुबारकपुर सब-डिवीजन ऐसा है, जहां 100 फीसदी ई-केवाईसी का काम हो गया है। भरवाईं में यह काम 99 फीसदी तक हो चुका है। नैहरियां सब-डिवीजन में यह काम 99.43 फीसदी तक हो चुका है। वहीं निरमंड में 88.98 फीसदी तक पहुंचा है। भुमति सब-डिवीजन में भी 94.96 फीसदी, छोटा शिमला सब-डिवीजन में 44 फीसदी, नालागढ़ सब-डिवीजन में 50 फीसदी, पांवटा में 43 फीसदी, परवाणू सब-डिवीजन में 48 फीसदी लोगों की ई-केवाईसी हो पाई है। कुल 23 लाख 55 हजार 966 बिजली मीटरों को काउंट किया जाना है, जिसमें से 17 लाख 13 हजार 378 मीटरों की गणना ईकेवाईसी के लिए कर दी गई है।

बिजली बोर्ड के सब स्टेशनों और अन्य जगह अलग से भी सेंटर स्थापित
जिन घरों में ई-केवाईसी करवाने के लिए लोग नहीं मिले, वहां पर दोबारा से कर्मचारी जाएंगे। बिजली बोर्ड के सब स्टेशनों और अन्य जगह अलग से भी सेंटर स्थापित किए जाएंगे। चीफ इंजीनियर 31 जनवरी को वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे। इसके बाद फिर 15 दिन का अभियान चलेगा। सरकार से निर्देश मिलने के बाद बिजली बोर्ड ने चीफ इंजीनियरों से अभियान में तेजी लाने को कहा है।

speedpostnews
Author: speedpostnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें