मंडी : रविवार सुबह मंडी जिले के सुंदरनगर क्षेत्र में भूकंप के झटके लगे। झटके आठ बजकर 42 मिनट पर आए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई। इसका केंद्र सुंदरनगर के पास कियारगी में जमीन से लगभग सात किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के बाद कुछ लोग घरों से निकल आए। हालांकि भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी। इसलिए किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। पिछले दिनों कुल्लू में भी भूकंप आया था। उसकी तीव्रता भी ज्यादा नहीं थी और 3.4 मापी गई थी। हिमाचल में कम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। बताया जाता है कि कम तीव्रता के भूकंप आते रहें तो बड़े भूकंप का खतरा टल जाता है।

Author: speedpostnews
Post Views: 39