भारत की हार से नहीं, न्यूजीलैंड की जीत से खुले आस्ट्रेलिया के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के द्वार, कैसे आइए जानें
![]()
![]()
नई दिल्ली : टेस्ट चैंपियनशिप के दो फाइनल हो चुके हैं। दोनों बार भारतीय टीम ने फाइनल खेला। पर दोनों बार भारतीय टीम हार गई। पहली बार न्यूजीलैंड विजेता बना। दूसरी बार आस्ट्रेलिया के सिर जीत का सेहरा बंधा। इस बार तीसरी टेस्ट चैंपियनशिप का आखिरी दौर चल रहा है। भारत सहित कुछ टीमों के मैच पूरे हो चुके हैं। कुछ के अभी बचते भी हैं। पर जिन टीमों के मैच बचते हैं, वे सिर्फ फार्मेलिटी के लिए ही होंगे। क्योंकि फाइनल तय हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया फाइनल में आमने-सामने होंगे। अब भी कुछ क्रिकेट प्रेमी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जनवरी के आखिर में होने वाले श्रीलंका दौरे में बहुत ही खराब प्रदर्शन कर आस्ट्रेलिया बाहर हो सकता है। इस संभावना पर बाद में चर्चा करते हैं।
भारत की घर में न्यूजीलैंड के हाथों हुई हार की भरपाई नहीं हो पाने का दर्द नहीं भुला सकते
भारतीय टीम का आस्ट्रेलिया दौरा समाप्त हो गया है। इस दौरे में भारत यदि सीरीज ड्रा करवाने में सफल रहता तो दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहता। पर अब भारत सीरीज 1-3 से हार चुका है। ऐसे में भारत की संभावना खत्म हो गई है। पर क्या भारत आस्ट्रेलिया से सीरीज हार के कारण टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हुआ। बिल्कुल भी नहीं। भारत का चैंपियनशिप से बाहर होने का बड़ा कारण अपने घर में न्यूजीलैंड से सीरीज में 0-3 से हारना रहा। यह व्हाइट वाश ही भारत को ले डूबा। यदि भारत न्यूजीलैंड से सीरीज जीत गया होता तो आस्ट्रेलिया से हार का इतना नुकसान नहीं होता। न्यूजीलैंड से सीरीज से पहले भारत प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर था। भारत की पोजीशन बहुत मजबूत थी। तब यह संभावना बिल्कुल भी नहीं थी कि भारत इस बार फाइनल में नहीं पहुंच जाएगा।
इस तरह के समीकरण बने तो बाहर भी हो सकता है आस्ट्रेलिया, इसके लिए कुछ इंतजार करें
इस समय दक्षिण अफ्रीका 69.44 पीसीटी के साथ तालिका में सबसे ऊपर है। 10 अंक काटने के बावजूद आस्ट्रेलिया 63.73 पीसीटी के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत का 50.00 पीसीटी के साथ तीसरा नंबर है। इसके बाद न्यूजीलैंड 48.21 और श्रीलंका 45.45 हैं। इस महीने के अंत में आस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका में दो मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके लिए स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया है। क्योंकि पैट कमिंस फिट नहीं हैं। स्पिनरों की मददगार श्रीलंका की पिचों पर आस्ट्रेलिया को जीतना आसान नहीं होगा। यदि आस्ट्रेलिया दोनों मैच हार जाए और उसे धीमी ओवर गति के लिए अंक दंड मिले तो पीसीटी में उलटफेर हो सकता है। दो मैच में अधिकतम आठ अंक का दंड मिल सकता है। आठ अंक कटने का मतलब आस्ट्रेलिया को बड़ा नुकसान। हालांकि इसकी संभावना बहुत कम है। आस्ट्रेलियाई टीम इसके लिए अलर्ट रहेगी कि उसके अंक न कटें।

One Comment
Nice story