Home » देश-परदेस » दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी; 70 सीटों में से 48 जीतीं, केजरीवाल व सिसोदिया हारे, आतिशी जीती

दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी; 70 सीटों में से 48 जीतीं, केजरीवाल व सिसोदिया हारे, आतिशी जीती

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली : दिल्ली में लगभग 27 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी का रास्ता खुल गया है। एक्जिट पोल के रुझानों के अनुसार भाजपा सुबह से बढ़त बनाए हुए रही। विधानसभा की कुल 70 सीटों में भाजपा प्रत्याशी 48 और आम आदमी पार्टी ने 22 सीटें जीतीं। बहुमत के लिए 36 सीटें चाहिए थीं, भाजपा बहुमत से 12 सीटें आगे रही। यह चुनाव आप के लिए बड़े झटके की तरह है। पिछली चुनाव में आप ने 62 और भाजपा ने 8 सीटें जीती थीं। कांग्रेस सुबह दो सीटों पर आगे चल रही थी, पर कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई ।

अलका लांबा और संदीप दीक्षित की जमानत जब्त, सत्येंद्र जैन भी बुरी तरह हार गए  
सबसे कड़ा मुकाबला नई दिल्ली सीट पर हुआ। इस सीट पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल लगभग 4089 मतों से हार गए। उन्हें भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने हराया। बीच में केजरीवाल आगे भी हुए। कालकाजी सीट से पहले पीछे चल रहीं आप नेता व मुख्यमंत्री आतिशी आखिरी दौर में लगभग 3521 मतों से जीत गई हैं। जंगपुरा सीट से पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 675 मत से हार गए हैं।आप नेता सत्येंद्र जैन शकूरबस्ती सीट से 20,998 मत से हार गए। कांग्रेस नेताओं संदीप दीक्षित और अलका लांबा की जमानत जब्त हो गई।

speedpostnews
Author: speedpostnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें