ज्वालामुखी (कांगड़ा) : उपमंडल ज्वालामुखी के तहत रैंखा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जक्ख बाबा महादंगल का आयोजन 28 अगस्त गुरुवार को किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जक्ख बाबा दंगल कमेटी के अध्यक्ष सेना के पूर्व कैप्टन सुरेश कुमार व कमेटी सदस्यों ने सभी पहलवानों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की है। गौरतलब हो कि पिछले साल बड़ी माली 71000 रुपए, जबकि छोटी माली 31000 रुपए रखी गई थी। वहीं जक्ख बाबा दंगल कमेटी के अध्यक्ष सेना के पूर्व कैप्टन सुरेश कुमार ने बताया कि जल्द ही कमेटी सदस्यों की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें इस बार बड़ी माली व छोटी माली की इनाम राशि की घोषणा की जाएगी।

Author: speedpostnews
Post Views: 54