कोडिय़ां में स्थापित हुआ शनिदेव का मंदिर,
- लंज:
अपर लंज पंचायत के तहत आने वाले गांव कोडिय़ां में शनिदेव मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इलाके में यह पहला शनिदेव मंदिर है जिसे पंजाब पुलिस से रिटायर हैड कांस्टेबल पूर्ण सिंह ने बनवाया है। इस मंदिर के निर्माण में लगभग छह से सात महीने का समय लगा। वहीं पूर्ण सिंह ने बताया कि इलाके में मंदिर न होने की वजह से भक्तों को बहुत दिक्कत आती थी। यही कारण है कि उनके मन में आया कि यहां शनिदेव का मंदिर स्थापित किया जाए ताकि भक्तों को शनिदेव की पूजा-अर्चना के लिए दूर न जाना पड़े। वहीं मंदिर में शनिदेव की मूर्ति, शनिदेव की शिला और हनुमान की मूर्ति को विधि-विधान से प्रतिस्थापित किया गया। वहीं मंदिर में सुबह से ही भक्त उमडऩे लगे थे और पंडित अजय शर्मा और अतुल शास्त्री ने विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा से पहले हवन यज्ञ करवाया। हवन यज्ञ में पूर्ण सिंह, सुशील कुमार, प्रमोद सिंह, त्रिलोक कुमार, मदन लाल, सुभाष चंद, विनोद कुमार, टिंकू, गोला और अन्य भक्त मौजूद रहे। वहीं इस दौरान भजनों का भी खूब दौर चला और भक्त को दोपहर के समय लंगर भी परोसा गया। वहीं भक्तों का कहना है कि इलाके में मंदिर के बन जाने बहुत सुकून सा मिल रहा है क्योंकि इससे पहले शनिदेव की पूजा-अर्चना करने के लिए दूर जाना पड़ता था।

Author: speedpostnews
Post Views: 48
One Comment
Jai shanu dev ji ki ❤️🙏🏻