कांगड़ा : कांगड़ा के सीमावर्ती गांव शमीरपुर में हर साल की तरह इस साल भी श्री शुडे़शवर शिवमंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शमीरपुर के शुडे़शवर शिव मंदिर में दिनांक 26-2-2024 की रात को शिव नुआला होगा। भगवान शिव की महिमा का गुणगान लोकगायक विकास ठाकुर द्वारा किया जाएगा।दिनांक 27-2-2026 को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।यह जानकारी शमीरपुर के स्थानीय निवासी दिलावर सिंह, संजय कुमार व विकास गुलेरिया ने दी।

Author: speedpostnews
Post Views: 40